Saturday, December 5, 2015

प्रेम नहीं....

इस जीवन कुछ और करेंगे
प्रेम नहीं घनघोर करेंगे
खुद पर ही हँस लिया करेंगे
खुद पर ही हम शोक करेंगे
इस जीवन कुछ और करेंगे
प्रेम नहीं घनघोर  करेंगे
चोट लगे नहीं गौर करेंगे
हंस हंस के ही शोर करेंगे
इस जीवन कुछ और करेंगे
प्रेम नहीं घनघोर करेंगे

  

Sunday, November 15, 2015

क्षण भर

निरर्थक शब्द
निरर्थक व्यथा
क्षणभंगुर जीवन
क्या वृतान्त
क्या कथा

क्षण भर मोह
क्षण भर हया 
क्षण भर क्षेम
क्षण भर दया 

क्षण भर क्षमा
क्षण  भर भय
क्षण भर लोभ
क्षण भर प्रलय

क्षण भर प्रीत
क्षण भर रीत
क्षण भर जीत
क्षण भर विलय

निरर्थक शब्द
निरर्थक व्यथा
क्षणभंगुर जीवन
क्या वृतान्त
क्या कथा